Thursday, September 19, 2024
HomeहरियाणारोहतकHaryana Vidhan Sabha Chunav : सोशल साइट्स पर जारी होने वाली हर...

Haryana Vidhan Sabha Chunav : सोशल साइट्स पर जारी होने वाली हर सूचना पर चुनाव से संबंधित टीमों की पैनी निगाह

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 : हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के दौरान आमजन व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सोशल साइटस जैसे वाटसअप ऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टवीटर/एक्स हेंडल, यूट्यूब आदि पर किसी भी प्रकार की ऐसी पोस्ट ना डाले, जिससे आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना होती है। विधानसभा आम चुनाव के दौरान सोशल साइटस पर जारी होने वाली हर सूचना पर भारत चुनाव आयोग सहित जिला निर्वाचन कार्यालय की पैनी नजर रहेगी।

भारत चुनाव आयोग ने इस बार के विधानसभा आम चुनाव-2024 में सोशल साइट्स की बढ़ती उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय व जिला टीमें गठित की है। यह टीमें ना केवल जारी सूचना की जांच करेगी, बल्कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी करेगी। इसलिए आमजन सोशल साइटस पर ऐसी किसी भी तरह की पोस्ट ना करें जिससे आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना हो।

भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन द्वारा सोशल साइटस के जरिए आने वाली भ्रामक खबरों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके दायरे में यूट्यूब चैनल के माध्यम से आने वाली खबरें भी आएंगी। इसके लिए आयोग ने एक्सपर्ट टीम तैयार की है।

विभिन्न समाचार चैनल और अखबारों में आने वाली खबरें भी इसके दायरे में है। हर दिन जिला स्तर पर अखबार और चैनल में प्रकाशित खबरों की समीक्षा राज्य स्तर पर गठित टीम द्वारा की जाएगी। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला जिला प्रशासन की नजर में आएगा तो शोकॉज के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आईटी अधिनियम के तहत अधिकारियों को फर्जी सोशल साइट्स पोस्ट को हटाने का अधिकार भारत चुनाव आयोग को है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular