रोहतक । मुख्यमंत्री नायब सिंह के आदेशानुसार प्रदेशभर में शुरू किए गए प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ में जिला के गांव खरावड़ का दौरा किया। उन्होंने यहां पर विकास कार्यों का जायजा लिया और ग्रामीणों से गांव के विकास में अपना भरपूर सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने गांव को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए ग्रामवासियों से अपील की।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने गांव में स्कूल और ग्राम सचिवालय के पास में खाली पड़ी पंचायती जमीन का जायजा लिया और जमीन के बारे में जानकारी ली। एडीसी श्री कुमार ने ग्रामीणों के साथ स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत स्टेडियम के मैदान और खाली जमीन का लेवल किया जाए ताकि युवाओं की अभ्यास करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने यहां लाइब्रेरी और ओपन जिम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति जागरूक करें और युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रखें।
बाबा चमन ऋषि आश्रम के पास तालाब को अमृत सरोवर के तहत लेने के दिए निर्देश
एडीसी ने पंचायत विभाग और ग्रामीणों के साथ में गांव में बाबा चमन ऋषि आश्रम के पास तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की इस तालाब का अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे तालाब का जीर्णोद्धार होने पर बोटिंग भी शुरू की जाए, इससे पंचायत की आमदनी बढ़ने के साथ- साथ गांव की सुंदरता भी बढ़ेगी।
गोवर्धन प्रोजेक्ट से गांव में कनेक्शन लेने के लिए निर्देश
एडीसी नरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों के साथ में यहां पर गोवर्धन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और गोबर से खाद से गैस बना रहे प्लांट को बारीकी से देखा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव में चिह्नित किए गए 51 घरों में जल्द से जल्द गोवर्धन प्रोजेक्ट से गैस के कनेक्शन दें ताकि गांव में गैस का खर्चा कम हो। स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों ने एडीसी को बताया कि गोवर्धन प्रोजेक्ट से गांव की बाबा टहलनाथ गौशाला में दो महीने पहले ही गैस कनेक्शन दिए जा चुका है।
गांव को सुंदर बनाए रखने का किया आह्वान
एडीसी नरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों के साथ गांव में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। इससे गांव की शोभा और अधिक बढ़ती है। गांव की सफाई रखने में सभी ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। सरकार और प्रशासन द्वारा विकास कार्यों के साथ-साथ गांव को स्वच्छ बनाने के लिए पूरा जोर दिया जा रहा है।
इस दौरान ग्रामीणों ने एडीसी का शॉल ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान एसीपीओ संजय, पीओ मनरेगा करतार सिंह, जिला पार्षद धीरज मलिक, सरपंच प्रतिनिधि दीपक मालिक, एबीपीओ अमित और ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुखबीर मलिक सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बीडीपीओ राजपाल चहल पहुंचे नसीरपुर
प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल शनिवार को गांव नसीरपुर पहुंचे। उन्होंने गांव की चौपाल में सरपंच राजाराम, ग्राम सचिव अनु काजल के साथ ग्रामीणों से गांव के विकास को तेज गति प्रदान करने को लेकर विस्तार से बातचीत की।