Haryana Crime News: हरियाणा एनसीबी यूनिट रोहतक द्वारा सोनीपत जिले के गांव खानपुर कलां से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 3 किलो 377 ग्राम चरस बरामद हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट रोहतक के प्रभारी निरीक्षक सुखपाल ने बताया कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिदेशक ओ.पी.सिंह के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान ‘नशा मुक्त हरियाणा,नशा मुक्त भारत’ चलाया जा रहा है जिसके तहत कार्रवाई करते हुए गांव गामड़ी के बस अड्डे पर मौजूद थे।
तभी उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की खानपुर निवासी नरेश उर्फ गुदडी अनिल नाम के शख्स को चरस सप्लाई करने आ रहा है। सूचना मिलते ही स.उप नि. सन्दीप ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर दोनों को धर-दबोचा। आरोपियों के पास पुलिस की टीम को 3 किलो 377 ग्राम चरम बरादम हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रोहतक युनिट के प्रभारी निरीक्षक सुखपाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नशे की बिक्री, खपत या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा। आमजन के सहयोग से ही नशा मुक्त हरियाणा, नशा मुक्त भारत बनाया जा सकता है।