Friday, September 19, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अवैध नशे के खिलाफ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का...

रोहतक में अवैध नशे के खिलाफ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का एक्शन, सर्च अभियान चलाया

रोहतक। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आईपीएस ओपी सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी के नेतृत्व और सतेन्द्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया हुआ है।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक टीम इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि यूनिट की टीम द्वारा गुरुवार को रोहतक बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन व आस पास के एरिया में डॉग स्कवायड के साथ सर्च अभियान चलाया और कई इलाकों में छानबीन की। टीम में इंस्पेक्टर पवन कुमार ASI रोहतास HC विकास सीटी विजय शामिल रहे।

यूनिट के पीआरओ ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान आमजन से अपील भी की गई है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।

RELATED NEWS

Most Popular