Haryana News : उत्तराखंड के रूद्रपुर में 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 फरवरी तक चलेगा। इन राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र सेक्टर 4 की बेटी हिमांशी सिंह सहित 4 महिला खिलाड़ियों ने अपने इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। इन बेटियों ने पूरे राष्ट में हरियाणा का नाम रोशन किया है।
साइकिलिंग कोच पंजाब सिंह और समाजसेवी एडवोकेट सुनील समाना ने बातचीत करते हुए कहा कि साइकिलिंग एसोसिएशन की तरफ से उत्तराखंड रुद्रपुर में 38वीं राष्ट्रीय गेम्स साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 3 फरवरी को शुरू हुई थी और 7 फरवरी तक चलेगी।
इस प्रतियोगिता के वूमन टीम परसूवेट इवेंट में साइकिलिंग खिलाड़ी हिमांशी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही उनकी साथी खिलाड़ी मीनाक्षी, पारूल और अंशु देवी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस उपलब्धि पर कुरुक्षेत्र के साइकिलिंग खिलाडिय़ों में खुशी की लहर है।
हरियाणा साइकिलिंग एसोसिएशन से नीरज तंवर, साई के चीफ कोच कुलदीप सिंह वडैच ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।