Tuesday, October 14, 2025
Homeदिल्लीपुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़े 50 लाख रुपए , BJP विधायक...

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़े 50 लाख रुपए , BJP विधायक का ड्राइवर व उनका करीबी गिरफ्तार

हरियाणा के सोनीपत में गोहाना रोड पर पुलिस व एसएसटी की टीम ने नाकाबंदी के दौरान गाडी में 50 लाख रुपए बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि कार में जींद के भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिड्‌ढा का ड्राइवर हैप्पी और दूसरा उनका करीबी कालू सवार थे । दोनों नोएडा से कैश लेकर आ रहे थे। पुलिस के सामने दावा यही किया गया है कि ये 50 लाख रुपए प्लाट की रजिस्ट्री के लिए हैं। वह पुलिस को राशि के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया, जिस पर पुलिस ने राशि जब्त कर ली।

बता दें की हरियाणा में आचार संहिता के चलते जगह जगह पर नाकाबंदी की गयी है। इस दौरान सोनीपत में एसएसटी टीम ने गोहाना रोड बाईपास से एक वाहन की चेकिंग के दौरान एसएसटी के ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह व सिटी थाना के एएसआई बिजेंद्र ने एक गाड़ी को रुकवाया, बैग की जांच करने पर गाड़ी सवार आनाकानी करने लगा। इस पर पुलिस को शक हुआ और बैग खोलने पर कैश बरामद हुआ। 50 लाख रुपये राशि के 500-500 नोटों के 250-250 लाख रुपये की गड्डी के 20 बंडल मिले हैं।

 

कार सवार युवकों ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के नोएडा से प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए रकम लेकर आया था। हालांकि जब एसएसटी ने उससे कागजात दिखाने के लिए कहा तो वह किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर पूरी रकम को जब्त कर पुलिस ने मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी।

RELATED NEWS

Most Popular