Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणाभिवानीहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : सैकेण्डरी - सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त...

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : सैकेण्डरी – सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय परीक्षा के प्रवेश-पत्र हुए लाईव

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट(EIOP), रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा अक्तूबर-2024 के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट दिए गए लिंक से पिछला अनुक्रमांक/नाम,पिता का नाम, माता का नाम भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट(EIOP), रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा 16 अक्तूबर से 09 नवम्बर, 2024 तक संचालित होगी। परीक्षा का समय दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में लगभग 57841 परीक्षार्थी, जिनमें 36459 छात्र व 21381 छात्राएं तथा 01 ट्रांसजेंडर प्रदेशभर में 122 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देगें।

डॉ० यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 5417 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 7108 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 20749 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 24567 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक) के परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र के विवरणों को जांच ले यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व एवं सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) के परीक्षार्थी 11 अक्तूबर, 2024 तक वांछित दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि अवश्य करवा लें। इसके उपरांत फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करें तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जायेगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि सभी परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें। परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था तथा उसे किसी राजकीय/अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य/मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र एवं मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र को लैमिनेशन न करवाएं। परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि का प्रयोग वर्जित होगा।

उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई दिव्यांग लेखक की सुविधा लेना चाहता है तो परीक्षा केन्द्र के मुख्य केन्द्र अधीक्षक/केन्द्र अधीक्षक द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रमाणित दिव्यांग प्रमाण-पत्र की जांच करने उपरान्त दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा आरम्भ होने से एक घण्टा पूर्व अथवा बोर्ड कार्यालय से सहायक सचिव द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रमाणित दिव्यांग प्रमाण-पत्र की जांच करने उपरान्त दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा आरम्भ होने से एक दिन पूर्व लेखक उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी अन्य/दूसरे के स्थान पर परीक्षा में प्रविष्ट होना/परीक्षा देना एक दण्डनीय अपराध है, जिसमें परीक्षार्थी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हैल्पलाइन नं० 01664-254309 सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल [email protected] व सीनियर सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल [email protected] तथा मुक्त विद्यालय की ई-मेल [email protected] पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular