Tuesday, December 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकसांसद दीपेन्द्र हुड्डा का बीजेपी से सवाल , बोले - बैलेट में...

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का बीजेपी से सवाल , बोले – बैलेट में आगे मगर EVM में पीछे क्यों हो गई कांग्रेस ?

सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज रोहतक में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान वे गांव घिल्लौड़ कलां में श्री श्याम मंदिर सेवा समिति, शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। प्रतिपक्ष जनता की उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करने में पूर्ण सहयोग देगा और साथ ही जनसमस्याओं को उजागर करने की अपनी जिम्मेदारी भी निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बात का जवाब चाहती है कि जो कांग्रेस बैलट में 74 सीटों पर आगे थी वो मशीन खुलते ही पीछे कैसे हो गई। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका पूरी मजबूती से निभाएगी।

 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100 देने, किसानों की उपज को MSP पर खरीदने, 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर देने जैसे तमाम वादे किये लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं किया। किसान मंडियों में अपनी धान की उपज को 300 – 400 रुपए कम भाव में बेचने को मजबूर हैं, तो खाद किल्लत के चलते थानों से DAP के टोकन बंट रहे हैं। किसानों को खाद के लिए कई-कई दिन, कई-कई घंटे कतारों में इंतजार करना पड़ रहा जबकि खाद की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है।

 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 2014, 2019 में अपने चुनाव घोषणा पत्र में जनता से जो वादे किये थे, उन्हें भी भुला दिया। उन्होंने सवाल किया कि क्या हरियाणा के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान दिया। किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई, उन्हें स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार MSP मिल रही है? युवाओं को वादे के मुताबिक रोजगार दिया, महिलाओं की सुरक्षा का वादा पूरा किया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष के रूप में भाजपा सरकार पर जनता से किये हर वादे को पूरा करने का दबाव बनाएगी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular