Haryana News : हरियाणा रेडक्रास सोसायटी ने वर्ष 2024-25 में रेडक्रास गतिविधियों को तेजी देने का रोडमैप तैयार किया। रक्तदान शिविर से लेकर सदस्यता अभियान और टीबी रोकथाम व नशे के प्रति जागरूकता अभियान में तेजी लाई जाएगी।
हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता और राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में रेडक्रास गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला रेडक्रास सचिव और सहायक सचिव आनलाइन जुड़े। राज्य महासचिव ने जिलावार गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस को भव्य तरीके से मनाने को लेकर योजना तैयार की गई। इस बार मानवता को जिंदा रखना मुख्य थीम रहेगा, इसी थीम पर प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा की वाइस चेयरपर्सन डॉ. सुषमा गुप्ता ने जिला सचिवों को निर्देश दिए कि रेडक्रास की गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए और पूरे समन्वय के साथ सदस्यता अभियान और रक्तदान शिविरों को बढ़ाया जाए।
राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल जिला सचिवों को दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरण करने, स्वास्थ्य जांच शिविर, नशा मुक्ति जागरूकता शिविर, जूनियर रेडक्रास, यूथ रेडक्रास, प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण, टीबी रोकथाम, एचआईवी एडस, कुष्ठ रोग व अन्य बीमारियों के रोकथाम के बारे में जागरूकता अभियान चलाना तथा जन-जन एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक रेडक्रास की गतिविधियों को पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने जिले में विश्व रैडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां जैसे कि रक्तदान शिविर आयोजित करना, स्वास्थ्य जागरूकता रैली, रेडक्रास सदस्यता अभियान के तहत लोगों को रेडक्रास के आजीवन सदस्य बनाने बारे, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में रेडक्रास की गतिविधियों को आयोजित करें।
राज्य संयुक्त सचिव अनिल जोशी ने सामाजिक संस्थाओं को जोड़कर गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए और युवा रेडक्रास के जरिये गांवों में नशा मुक्ति अभियान को तेजी से चलाया जाए।