Wednesday, November 6, 2024
Homeवायरल खबरअब राशन की दुकानों की पहरेदारी करेंगे कैमरे , शिकायत आने पर...

अब राशन की दुकानों की पहरेदारी करेंगे कैमरे , शिकायत आने पर लाईसेंस किया जाएगा रद्द , आदेश जारी

हरियाणा में अब राशन की दुकानों की पहरेदारी कैमरों से की जाएगी। इसको लेकर आज चंडीगढ़ में हरियाणा निवास पर हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री राजेश नागर ने की।

जिसके बाद राज्यमंत्री ने कहा कि सभी राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे डिपो पर होने वाली चोरी और राशन न मिलने वाली शिकायतों पर काफी हद तक कमी आएगी। इन सीसीटीवी कैमरों को सेंट्रालइज्ड किया जाएगा। साथ ही मंत्री ने राशन डिपो पर खाद्य सामग्री के समय पर वितरण करने के लिए निर्देश। मंत्री ने कहा कि पूरे महीने राशन की दुकानें समय से खुलेंगी। अगर किसी की शिकायत आती है और राशन डिपो कोई नहीं खोल रहा तो, उसका लाईसेंस रद्द किया जाएगा।

 

मंत्री राजेश नागर ने मीटिंग के बाद मीडिया से रुबरू होते हुए कहा कि आम लोगों को किसी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सर्दियों में अब सुबह 8 से 12 और शाम को 5 से 8 बजे के दौरान राशन डिपो खुले मिलेंगे। डिपो पर पूरा राशन मिलेगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular