हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा, अनुशासन और कड़ी मेहनत का लोहा मनवाते हुए दो बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार सफलता प्राप्त की है।
शिक्षा विभाग के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जनक राज ने बताया कि 6 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक भिलाई, दुर्ग (छत्तीसगढ़) में आयोजित 69वीं एसजीएफआई (SGFI) नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा कबड्डी टीम कोच सुनील कुमार (डीपीई), मैनेजर रविंदर पहल (डीपीई) और रश्मि (डीपीई) के मार्गदर्शन में आयु अंडर-14 आयु वर्ग के लड़कों में हरियाणा टीम ( टीम के खिलाड़ी: यश, आर्यन, मनीष कुमार, मनीष, अनुभव, शुभम, निखिल, सौर्यवंश, अंशु, जस्मीत, प्रिंस, रोहन और जय देव) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया l

इसी क्रम में, 6 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक संभाजीनगर (महाराष्ट्र) में आयोजित 69वीं स्कूल नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में लड़कों के कोच अरुण सांगवान एवं लड़कियों की टीम के कोच प्रमोद अहलावत के मार्गदर्शन में आयु वर्ग अंडर-19 आयु वर्ग के हरियाणा की वेटलिफ्टिंग टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें लड़कों के वर्ग में हरियाणा टीम ने ओवरऑल उपविजेता (सेकंड चैंपियनशिप) का खिताब अपने नाम किया, जबकि लड़कियों की टीम ने ओवरऑल तीसरा स्थान (थर्ड चैंपियनशिप) प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इन खिलाड़यों पदक जीतकर हरियाणा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
लड़कों में (आयु वर्ग अंडर-19 वर्ष):
- 65 किग्रा वर्ग: समीर खान– स्वर्ण पदक
- 89 किग्रा वर्ग: पीयूष– कांस्य पदक
- 110 किग्रा वर्ग: मोहित– स्वर्ण पदक
- 60 किग्रा वर्ग: ऋतिक– चौथा स्थान
- 71 किग्रा वर्ग: सुमित– चौथा स्थान
लड़कियों में ( आयु अंडर-19 वर्ष)
- 48 किग्रा वर्ग: अंजलि–स्वर्ण पदक
- 63 किग्रा वर्ग: कोमल-रजत पदक
इस उपलब्धि पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक , एईओ संजय मलिक, अन्य अधिकारियों और कोचिंग स्टाफ के कुशल मार्गदर्शन में सभी खिलाड़ियों, कोचों और टीम प्रबंधन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

