Nikay Chunav : रोहतक नगर निगम आम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि महापौर पद के लिए अभी तक कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। नामांकन के तीसरे दिन नगर निगम पार्षद के पदों के लिए पांच वार्डों के लिए छह निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए है।
नगर निगम की निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि वार्ड नंबर 7 से इंकितपाल तथा नरिंद्र, वार्ड 9 से बिजेंद्र, वार्ड नंबर 11 से मंजीत, वार्ड संख्या 20 से हनुमान तथा वार्ड संख्या 22 से संगीता निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए है।
नगर निगम आम चुनाव के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी (16 फरवरी रविवार को छोडक़र) को प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक निर्वाचन अधिकारी तथा संबंधित वार्डों के सहनिर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते है।