हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब पेडों की शाखाओं की वजह से होने वाले बिजली के व्यवधान की दिक्कत को दूर किया जाएगा और इस संबंध में व्यापक अभियान चलाकर पेडों की कटाई व छंटाई करवाई जाएगी, ताकि तेज-हवाओं और ऊंचे व लंबे पेडों की शाखाओं की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित न हो।
विज ने कहा कि यह अभियान पूरे हरियाणा में चलाया जाएगा और इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाएंगें। उन्होंने कहा कि ‘‘बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जाने वाले अभियानों में भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज चण्डीगढ में यूटी गेस्ट हाउस में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
सभी प्रकार के ओवर लोडेड ट्रांसफार्मरों और कंडक्टरों का अपग्रेडेशन किया जाए
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकार के ओवर लोडेड ट्रांसफार्मरों को बदला जाए और सभी प्रकार की ओवर लोडेड कंडक्टरों का भी अपग्रेडेशन किया जाए। इस पर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस संबंध में कार्य किया जा रहा है और शेष बचे हुए स्थानों पर यह कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लाईन लोजिस को ओर कम करना है ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाई जा सकें।
मेंनटेंस टीम में पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती होनी चाहिए, सुरक्षा उपकरण हों इस्तेमाल
कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज ने अधिकारियों से कहा कि ट्रांसफार्मर के लिए एक अलग से बैंक भी बनाकर रखें ताकि खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जा सकें। उन्होंने कहा कि मेंनटेंस टीम में पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती होनी चाहिए क्योंकि स्टाफ की कमी के चलते समय पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने में बाधा आती है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मेंटनेंस स्टाफ के पास पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण होने चाहिए। मेंटनेंस टीम का स्टाफ बिना सुरक्षा उपकरणों के खंभों पर नहीं चढना चाहिए।
राज्य के सभी कॉल सेंटर सुचारू रूप से संचालित होने चाहिए
विज ने शिकायत केन्द्र को पुख्ता रूप से संचालित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि राज्य के सभी कॉल सेंटर सुचारू रूप से संचालित होने चाहिए।
सभी बिजली के कार्यालयों में शिकायत केन्द्र के नंबर इत्यादि डिस्पले किए जाने चाहिए। विज ने अधिकारियों से कहा कि हम सभी को मिलकर बिजली विभाग की छवि को निखारना है ताकि शेयर मार्किट में हमारी बिजली कंपनियों की लिस्टिंग की जा सकें।
अधिकारियों को निर्देश, दीपावली के दिन बिजली आपूर्ति प्रभावित ना हो
विज ने अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहारी सीजन चल रहा है और आने वाले दिनों में दीपावली आ रही है। दीपावली के दिन सभी सर्कल के अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि दीपावली के दिन बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो।
ऊर्जा मंत्री ने सबस्टेशन/पावर हाउस को बारिश के पानी अथवा जलभराव से बचाव के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगली बरसातों के सीजन से पहले-पहले ऐसे सभी सबस्टेशन एवं पावर हाउस के लेवल को ऊपर उठाया जाए, ताकि इस समस्या का हल हो। बैठक के दौरान म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की प्रगति के संबंध में भी ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 492.57 करोड रुपए की रिकवरी की
ऊर्जा मंत्री को बैठक में बताया गया कि 16 अप्रैल, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 492.57 करोड रूपए की रिकवरी की गई है। जिसमें पंचकूला द्वारा 18.64 करोड, अंबाला में 23.89 करोड, यमुनानगर में 117.05 करोड, कुरूक्षेत्र में 23.21 करोड, कैथल में 46.21, करनाल में 32.37 करोड, पानीपत में 73.93 करोड, सोनीपत में 54.84 करोड, रोहतक में 57.12 करोड, झज्जर में 45.31 करोड रुपए की रिकवरी की गई है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 489.65 करोड रूपए की रिकवरी की
इसी प्रकार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 16 अप्रैल, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक 489.65 करोड रुपए की रिकवरी की गई है जिसमें से गुरुग्राम-2 में 22.99 करोड, गुरुग्राम-1 में 5.81 करोड, फरीदाबाद में 42.49 करोड, पलवल में 102.24 करोड, नारनौल में 28.77 करोड, रेवाड़ी में 12.82 करोड, भिवानी में 50.82 करोड, हिसार में 97.36 करोड, फतेहाबाद में 41.86 करोड, सिरसा में 29.14 करोड, जींद में 55.35 करोड रुपए की रिकवरी की गई है।
बिजली चोरी व रिकवरी के संबंध में संबंधित गांवों के सरपंचों से अधिकारी करें बात
विज ने डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं से रिकवरी वसूलने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं से गंभीरता के साथ रिकवरी करनी होगी अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों में लगभग शत-प्रतिशत बिजली की चोरी हो रही है और रिकवरी की राशि बकाया है, वहां के सरपंच से बातचीत की जाए ताकि रिकवरी की वसूली हो सकें। श्री विज ने कहा कि ऐसे गांवों में रिकवरी के संबंध में एक व्यापक अभियान चलाया जाए और जिला के उपायुक्त सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जाए। श्री विज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अब नियमित तौर पर रिकवरी की निगरानी उनके द्वारा रखी जाएगी।
आदतन बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं का डाटा इकट्ठा कर कानूनी कार्यवाही करें अधिकारी
‘‘बिजली चोरी के मामलों की समीक्षा करते हुए श्री विज ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की जाए और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल लाते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए। श्री विज ने कहा कि आदतन बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं का डाटा इकट्ठा किया जाए और ऐसे सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को श्री विज ने एक माह का समय निर्धारित किया हैं।