Friday, November 22, 2024
Homeवायरल खबरHaryana News : हिसार जिले में SST टीम ने दो अलग अलग...

Haryana News : हिसार जिले में SST टीम ने दो अलग अलग पुलिस नाकों पर 19 लाख रुपये कैश किया जब्त

Haryana News : हिसार जिले में एसएसटी व एफएसटी की टीमों ने दो अलग अलग पुलिस नाकों पर तलाशी के दौरान 19 लाख रुपये कैश पकड़ा है । मामले को लेकर जिला एसएसटी व एफएसटी टीम प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्टैटिक सर्विलांस टीम ने काबरेल नाके पर 8.5 लाख व सुरेवाला चौक पर 10.50 लाख रुपए नगद जब्त करने की कार्रवाई की हैं।

बता दें कि हिसार जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर एफएसटी और एसएसटी टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा नाकों पर लगातार निगरानी रखते हुए संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को अंजाम न दिया जा सके। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि विशेषकर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग अवश्य की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आयोग की हिदायतों अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने साथ केवल 50 हजार रुपये नकद लेकर चल सकता है। यदि 50 हजार रुपये से अधिक की राशि नकद पाई जाती है और संबंधित व्यक्ति इस बारे में पुख्ता प्रमाण नहीं दे पाता है तो इस राशि को जब्त कर लिया जायेगा। चुनाव प्रचार में बिना अनुमति प्राप्त वाहन मिलने पर निर्वाचन आयोग द्वारा उसे जब्त किया जा सकता हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular