Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने चोरी की 8 वारदातों में शामिल 9 आरोपियों को...

रोहतक पुलिस ने चोरी की 8 वारदातों में शामिल 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने चोरी की अलग-अलग 8 वारदातों को हल करते हुए वारदातों में शामिल रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना आर्य नगर निरीक्षक रविन्द्र ने बताया कि हाल सेक्टर-4 निवासी मंजीत की शिकायत के आधार पर धारा 305 बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 205/2024 अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मंजीत 16 अगस्त 2024 को मंजीत मैन ब्रांच पोस्ट ऑफिस के पास आया हुआ था। मंजीत अपनी मोटरसाइकिल खडी कर एटीएम मे चला गया। वापस आने पर उसे अपनी मोटरसाइकिल नही मिली। मामले की जांच मुख्य सिपाही सुरेन्द्र द्वारा अमल में लाई गई। 23 सितंबर 2024 को आरोपी सागर पुत्र रणबीर निवासी गिरावड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना लाखनमाजरा मे मारपीट का एक मामला दर्ज है।

प्रभारी थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक रोशनलाल ने बताया कि गांधी कैम्प निवासी शैली  26 सितंबर 2023 को अपनी ई रिक्शा को एमरजेंसी पीजीआईएमएस के सामने खड़ा कर चला। अज्ञात युवक पीछे से ई-रिक्शा चोरी कर मौके से फरार हो गया। माममा दर्ज कर जांच मुख्य सिपाही लोकेश द्वारा अमल में लाई गई। 23 सितंबर 2024 को आरोपी रवि पुत्र सतपाल, मुजमिल पुत्र गुलाबदीन व संजय पुत्र रामफल निवासीगण दुजाना जिला झज्जर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने इसके अलावा 30 सितंबर 2023 को पीजीआईएमएस एरिया से चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। जिस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 262/2023 अंकित है। आरोपियों को उक्त मामले में शामिल जांच किया गया है।

प्रभारी थाना सब्जी मंडी निरीक्षक रविन्द्र ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2024 की रात को फतेहपुरी निवासी राकेश के घर से राकेश व उसके दो भाइयों के कुल 4 मोबाइल फोन व करीब 24 हजार रुपए चोरी हुए मिले। धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 315/2024 अंकित किया गया। मामले की जांच मुख्य सिपाही जितेन्द्र द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौरान 23 सितंबर 2024 को आरोपी संजु पुत्र सतीश निवासी नसीरपुर को गिरफ्तार किया गया है।

प्रभारी थाना महम निरीक्षक सत्यपाल ने बताया कि फरमाणा खास निवासी सोमबीर ने 17 सितंबर 2024 को अपनी मोटरसाइकिल को पुराना बस स्टैंड के पास स्थित पट्रोल पम्प पर खड़ी कर चला गया। पीछे से अज्ञात युवक मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया। धारा 305 बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 398/2024 अंकित किया गया। मामले की जांच स.उप.नि राजेश द्वारा अमल मे लाई गई। दिनांक 23 सितंबर 2024 को आरोपी रवि पुत्र सतबीर निवासी खरखडा हाल इमलीगढ महम को गिरफ्तार किया गया है।

प्रभारी थाना शहर रोहतक निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि दिनांक 15 सितंबर 2024 को इन्द्रा कॉलोनी निवासी आरती ने अपनी स्कूटी को दुर्गा भवन मंदिर के पास खड़ा किया था। वापस आने पर आरती को अपनी स्कूटी नहीं मिली। धारा 305 बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 575/2024 अंकित किया गया। मामले की जांच मुख्य सिपाही दलबीर द्वारा अमल में लाई गई। दौरान जांच दिनांक 23 सितंबर 2024 को आरोपी अंकित पुत्र बलराज निवासी डेयरी मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया है।

प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक परमजीत कौर ने बताया कि दिनांक 22 अगस्त 2024 क रात के समय बंसत विहार निवासी सुरेन्द्र ने अपनी गाडी को घर के बाहर गली मे खडा किया हुआ था। रात के समय गाडी का शीशा तोड़कर गाड़ी से निजी कागजात, करीब 10 से 12 हजार रुपये चोरी हुए मिले। धारा 305/324(4) बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 290/2024 अंकित किया गया। मामले की जांच मुख्य सिपाही कृष्ण द्वारा अमल में लाई गई। दिनांक 23 सितंबर 2024 को आरोपी सुरज पुत्र सुभाष निवासी बलियाली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।
सेक्टर-3 निवासी संदीप की शिकायत के आधार पर धारा 305/331(4) बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 329/2024 अंकित कर जांच शुरू की गई। दिनांक 21 सितंबर 2024 को रात को संदीप की दुकान पर छत के रास्ते से अज्ञात युवक ने घुसकर दुकान से करीब 14 हजार रुपये, एलईडी व डीवीआर चोरी कर मौके से फरार हो गया। मामले की जांच स.उप.नि. विक्रम द्वारा अमल में लाई गई। दिनांक 23 सितंबर 2024 को आरोपी हन्नी पुत्र श्रवण निवासी मदीना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular