Wednesday, January 8, 2025
Homeहरियाणासड़क हादसे गम्भीर समस्या : यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जारी...

सड़क हादसे गम्भीर समस्या : यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखें ध्यान

Haryana News :  भारत में सड़क हादसे एक गंभीर समस्या है, यह चिंतनीय है और इस पर विचार अवश्य होना चाहिए। भारत में सड़क हादसों की मुख्य वजह यह है कि यहां के लोग सड़क नियमों के प्रति जागरूक नहीं हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए ट्रैफिक नियमों की जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा जरूरी है । यह जानकारी कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने यातायात सुरक्षा को लेकर जारी एडवाइजरी जारी करते हुए कही ।

 पुलिस अधीक्षक ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भारत में सड़कों का महत्व अत्यधिक है लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन में जागरूकता काफी कम हैं। नियमों की पालना करके हम अपने साथ-साथ कई बेशकीमती जिंदगियों को दुर्घटना होने से बचा सकते हैं । जिस प्रकार सड़क हादसे तेजी बढ़ रहें हैं यह मानवजाति के लिए काफी दुखद और शर्मनाक है ।

उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा नुकसान युवा पीढ़ी का हो रहा है इसलिए हमें चाहिए कि यातायात नियमों की पालना चालान के डर से नहीं बल्कि जागरूकता का साथ करें। लोगों को हमेशा दोपहिया वाहन पर हेल्मेट पहनकर और कार व अन्य वाहन पर सीट बेल्ट बांधकर चलाना चाहिए। सड़क हादसों से बचने के लिए सभी यातायात नियमों की पालना व्यक्तिगत स्तर पर ही करनी होगी । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर स्कूलों/कालेजों में अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है ।

 पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दिए अपने आदेश में कहा कि सर्दी के मौसम है इसमें वाहन चालक लापरवाही करते है। धुंध के वजह से सड़कों पर ट्रैफिक जायदा होने से भीड़ ज्यादा रहती है इसलिए सड़कों पर विशेष निगरानी रखी जाए ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular