Wednesday, December 11, 2024
HomeदेशHaryana News : प्रदेश में 19000 तालाबों का जीर्णोद्धार होगा, ढाई हजार...

Haryana News : प्रदेश में 19000 तालाबों का जीर्णोद्धार होगा, ढाई हजार गांवों में जिम खुलेंगे

Haryana News : हरियाणा के पंचायत, विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार पानीपत के इसराना विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे पर रहे। इस दौरान बुआना लाखू, कैथ,काकोदा शाहपुर, चमराड़ा आदि गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार दो लाख युवाओं को रोजगार देगी। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार प्रदेश के एक हजार गांवों में पुस्तकालयों की सुविधा मुहैया कराएगी।

पंवार ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। युवाओं के लिए गांव में करीब ढाई हजार जिम खोलने की भी तैयारी है। सरकार का ध्येय है कि युवा स्वस्थ रहकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही 6500 गांवों में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत करेगी। इसके अतिरिक्त एक हजार संस्कृति केंद्र भी अगले साल तैयार हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों की फिरनीयों को पक्का किया जाएगा व स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

प्रदेश में युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची व पर्ची के रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इस कारण हजारों योग्य युवा बगैर किसी सिफारिश के चयनित हो रहे हैं। यह सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाएं तैयार कर रही है। समाज का हर वर्ग इस सरकार के कार्यकाल में लाभान्वित होगा।

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के 19 हजार से ज्यादा तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। तालाबों के साथ–साथ अच्छी बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। तालाब के चारों और फूल पौधे लगाए जाएंगे । एक अच्छा तालाब कैसे बनता है इसका नजारा प्रदेश भर में बहुत जल्द दिखाई देगा।

उन्होंने इस दौरान लोगों को सरकार की नीतियों से अवगत कराया साथ ही किसानों से अनुरोध किया कि वह पराली न जलाएं। किसान वर्ग से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि यह सरकार किसानों का विशेष ख्याल रख रही है। इसके लिए हर वर्ष किसानों को किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया जा रहा है। लगभग 12 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की सम्मान निधि राशि प्रदान की जा रही है। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी व ग्राम पंचायतों द्वारा जो मांग पत्र सौंपे गए उन्हें पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर उक्त सभी गांवों में ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular