कुरुक्षेत्र : द्रोणाचार्य स्टेडियम के हजारों खिलाड़ियों को अब आधुनिक जिम की निशुल्क सेवाएं मिल पाएगी। इस स्टेडियम के लिए सांसद नवीन जिंदल ने आधुनिक जिम की मशीनें उपलब्ध करवाई है। इस जिम से स्टेडियम में रोजाना अभ्यास करने वाले 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। इस सुविधा के लिए खेल प्रशिक्षकों और खिलाडिय़ों ने सांसद नवीन जिंदल का आभार व्यक्त किया है। यह जिम सांसद नवीन जिंदल के निजी प्रयासों से स्थापित की गई है।
जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को योग भवन में सांसद नवीन जिंदल की तरफ से भेजी गई आधुनिक जिम की मशीनों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ने खिलाड़ियों की लम्बी मांग को पूरा करते हुए आधुनिक जिम द्रोणाचार्य स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध करवाई है। इस जिम को स्टेडियम में उचित स्थान पर लगाया जाएगा। इतना ही नहीं सांसद नवीन जिंदल की तरफ से जहां पर जिम स्थापित की जाएगी उस भवन का जीर्णोद्धार भी सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जिम पर सांसद नवीन जिंदल की तरफ से करीब 5 लाख का बजट खर्च किया है। इससे पहले भी सांसद नवीन जिंदल ने अपने पिछले कार्यकाल में लाखों रुपए की लागत से जिम उपलब्ध करवाई थी।
डीएसओ ने कहा कि स्टेडियम में जिम की सुविधा मिलने से रोजाना अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों का हजारों रुपए की बचत भी होगी, क्योंकि अब खिलाडिय़ों को निजी जिम में जिम करने के लिए मासिक हजारों रुपए अपनी जेब से खर्च करने पड़ रहे थे। इस स्टेडियम मेंं अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को सप्ताह में कम से कम 3 बार जिम जरूरी है। अब खिलाड़ी स्टेडियम में ही बिना मासिक राशि खर्च किए जिम कर सकेंगे। यह जिम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार है, इस जिम को जल्द ही उचित स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा और खिलाड़ी जिम का फायदा उठा पाएंगे।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह, साई के प्रभारी कुलदीप वडैच, सेवानिवृत चीफ हॉकी कोच गुरविन्द्र सिंह,, समाजसेवी विनोद गर्ग, समाजसेवी बलराज ग्रेवाल, समाजसेवी अजित पाल सिंह, विनित कुमार, कमलकांत, नरेश कुमार सैनी सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे।
पिहोवा और थानेसर में करीब 20 लाख की लागत से स्थापित की 5 और जिम
समाजसेवी विनोद गर्ग ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा और थानेसर के अलग-अलग जगहों पर 5 जिम उपलब्ध करवा दी है। इन 5 जिम पर करीब 20 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। यह जिम गांव बुहावा, शांतिनगर, सरस्वती खेडा कालोनी, अरूणाय, उमरी में स्थापित की जाएगी। इस जिम के लिए आधुनिक सामान उपलब्ध करवा दिया गया है।