रोहतक: नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि सफाई व्यवस्था की जांच हेतु हुडा कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया जिस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, यदि कोई भी इधर-उधर गंदगी फेंकता पाया जाता है तो उसका चालान सुनिश्चित करें।
आयुक्त डॉ शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य स्थानों जैसे कि पुलों, सरकारी भवनों की दीवारों इत्यादि पर चित्रकारिता करवाई जाएगी, जिससे सफाई एवं सुन्दरता का संदेश आमजन तक पहुंचेगा। नगर निगम द्वारा इस कार्य के लिए ई-निविदा कर कार्य आदेश दिए जा चुके है तथा यह कार्य लगभग 48 लाख रुपए की लागत से करवाया जाएगा। चित्रकारिता हेतु कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किए जा चुके है जहां पर आमजन का आवागमन अधिक होता है। इसके अतिरिक्त इस कार्य हेतु अन्य उचित स्थान भी चिन्हित किए जा रहे है, जल्द ही कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।
कूड़ा नहीं उठा तो यहां करें कॉल …
निगमायुक्त आनंद शर्मा ने आमजन से अपील की है कि अपने घरोे, संस्थानों आदि से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने हेतु डस्टबीन अवश्य रखे। कूड़ा इधर-उधर न फेंक कर, उसे नगर निगम की कूड़ा लेने वाली गाड़ी में ही डाला जाए। यदि कोई कूड़ा इधर-उधर डालता पाया जाता है तो नगर निगम द्वारा सम्बन्धित का चालान किया जाएगा। आमजन की सुविधा हेतु घर-घर से कूड़ा उठान व सफाई कार्य से सम्बन्धित शिकायत नगर निगम, रोहतक कार्यालय के हेल्प लाइन नम्बर 8295900992, 14420 व 18001805007 पर या स्वच्छ ऐप पर दर्ज करवाए जिसका समाधान नगर निगम द्वारा जल्द से जल्द करवाया जाएगा।