Saturday, October 5, 2024
Homeखेल जगतHaryana Chunav : ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने झज्जर में पहली बार...

Haryana Chunav : ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने झज्जर में पहली बार किया मतदान , युवाओं से की ये खास अपील

Haryana Chunav : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आज मतदान जारी है। जिसको लेकर लोगों द्वारा बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। इसी के तहत ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने भी झज्जर में पहली बार मतदान किया है। वोट डालने के बाद मनु भाकर ने मीडिया से बात की और लोगों से वोट करने की अपील भी की। मनु ने कहा- मैंने पहली बार मतदान किया। इस देश के युवा होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सबसे अनुकूल उम्मीदवार को अपना वोट दें। छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं। मनु के साथ उनकी मां सुमेधा भाकर भी दिखीं।

मनु ने युवाओं से की वोटिंग की अपील
वोट डालने के बाद मनु ने कहा- ‘विकास की हम बात करें तो ये काफी हद तक हमारे हाथ में है कि किसको हम चुनें और फिर वो इंसान आगे जाकर हमारे सपनों को पूरा करें। तो हमें अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए। मैंने पहली बार आज वोट डाला तो मैं काफी उत्साहित थी।’

 

मनु ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास
भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया था। वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनीं। उन्होंने महिलाओं के व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को एक और कांस्य पदक दिलाया था। मनु एक और कांस्य पदक जीतने के साथ ही एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गईं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular