चण्डीगढ़। गुरूग्राम जिला में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता के इसी क्रम में रविवार 28 अप्रैल को गुरूग्राम में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन व मैराथन में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो। इसी आशय को लेकर जिला में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने विकास सदन स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन के सहयेाग से सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम से मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है। मैराथन के दौरान लोगों को एक ओर स्वस्थ और फिट रहने का संदेश दिया जाएगा तो दूसरी ओर फिट रहकर वोट देने की अपील भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में चुनाव का पर्व देश का गर्व मैसेज के साथ स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न संस्थानों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की का रही है। वहीं सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता वाले संदेशों को हैशटेग गुरूग्राम के साथ शेयर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मैराथन को लेकर विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी निर्धारित कर उन्हें समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चूंकि गर्मी का मौसम है ऐसे में आयोजन स्थल पर पीने के पानी सहित स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही मैराथन में शामिल बच्चों व अन्य लोगों के लिए शौचालय व अन्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। एडीसी ने बैठक में मौजूद जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर मैराथन का 5 किलोमीटर का मार्ग चिन्हित कर उसकी उचित मार्किंग व बेरिकेडिंग करवाना सुनिश्चित करें।