Tuesday, December 3, 2024
Homeस्वास्थ्यमरीजों को मिलेगी राहत : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत बाल...

मरीजों को मिलेगी राहत : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत बाल रोग विशेषज्ञ व अन्य स्टाफ की हुई भर्ती

कैथल। सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत बाल रोग विशेषज्ञ व अन्य स्टाफ की भर्ती की गई है।

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता व अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा के मार्गदर्शन में भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न की गई है। सभी चयनित उम्मीदवारों का परिणाम एनएचएम कैथल की वैबसाईट पर प्रदर्शित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, 19 एएनएम, 18 स्टाफ नर्स, 12 ईएमटी, एक डाटा मैनेजर के पदों पर भर्ती हेतू गत जुलाई माह में विज्ञापन दिया गया था। भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन आदर्श आचार संहिता के लागू हो जाने के कारण इस प्रकिया को रोक दिया था। अब नई सरकार बनने के बाद इन भर्तियों की प्रक्रिया को पूरा किया गया है।

डॉ. चावला ने कहा कि एनएचएम के तहत लगभग सभी पदों को भरने की कौशिश की जा रही है। इससे जिला वासियों को ओर बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular