कुरुक्षेत्र : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सरकार की योजना के अनुसार गांव किरमच को माडल सोलर गांव के लिए चयनित किया गया है। इस गांव को विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता अवधि समाप्त होने के उपरांत सभी 21 गांवों का आंकलन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया। इस कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतियोगिता की अवधि के दौरान गांव किरमच के लोगों द्वारा केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाया। इस गांव के लोगों ने घर की छतों पर 61.1 किलोवाट के 17 सोलर प्लांट लगवाये गए हैं जिसके आधार पर गांव किरमच, खंड थानेसर का चयन सौर उर्जा के क्षेत्र में सबसे अच्छा कार्य करने तथा मॉडल सोलर गाँव बनाने के लिए किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के दिशानिर्देशों अनुसार केंद्र सरकार द्वारा गाँव किरमच को मॉडल सोलर गाँव बनाने के लिए एक करोड़ की वितीय सहायता प्रदान की जाएगी जोकि गांव में सार्वजानिक / सामुदायिक स्थानों पर सौर उर्जा के क्षेत्र में ही खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में एक विस्तृत परियोजना तैयार कि जाएगी जोकि जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदन उपरान्त नवीन एंव नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय, भारत सरकार को भेजी जाएगी ।
उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार के नवीन एंव नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना चलायी जा रही है। इस योजना का एक घटक मॉडल सोलर गाँव है, जिसका उदेश्य देश के प्रत्येक जिले में एक आदर्श सोलर गांव बनाना है।
इस योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा 21 गांव जिनकी जनसंख्या 5000 से ज्यादा है, का चयन किया गया था । इन चयनित सभी गाँवों को छह मास की प्रतियोगिता अवधि के दौरान जन भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए तथा राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए सौर उर्जा के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य करना था और सौर उर्जा उपकरणों को 4 अगस्त स्थापित करना था।