कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक वरुण सिगंला के निर्देश पर अंतरराज्यीय लूट की वारदातों को सुलझाते हुए लूट मामलों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने लूट की कई वारदातों को सुलझाते हुए कमदीप पुत्र शोभराज वासी जनसुई व दीपक उर्फ़ गोलू पुत्र सुरेश कुमार वासी गौरसिया जिला अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 22 दिसम्बर 2024 थाना शाहाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में राजू लाल बागड़ी पुत्र गंगा राम व मदन लाल पुत्र मांगी राम वासी गण जिला झाला वाड राजस्थान ने बताया कि वह दोनों एबीआर रोड लाइस प्राइवेट लिमिटिड मोहडा जिला अम्बाला की बतौर ड्राइवर गाड़ी चलाते हैं। 14 दिसम्बर 2024 को आदेश हस्पताल के पास अज्ञात क्यक्तियों ने उनको रोककर गर्दन पर चाकू व मदन लाल की गर्दन पर तलवार रख कर दोनों के पास से मोबाइल, पर्स, व करीब 13 हजार रुपए तथा उनके कागजात छीनकर भाग गए। करीब 1 घण्टे में उन्होंने उनके खाते की छानबीन करके राजू लाल के खाते से करीब 1 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद उन्होंने दुकान से मोबाइल खरीदा तथा उसके फोन से दुकानदार को पैसे अदा किए गए। जिनकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र को सौंपी गई। बाद में जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।
5 जनवरी 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक शरनजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, हवलदार प्रवेश कुमार व सिपाही सतबीर सिंह की टीम ने लूट की वारदात को सुलझाते हुए कमदीप पुत्र शोभराज वासी जनसुई व दीपक उर्फ़ गोलू पुत्र सुरेश कुमार वासी गौरसिया जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने थाना ईस्माइलाबाद जिला कुरुक्षेत्र में 24 दिसम्बर 2024 को ठसका अली के पास गैस डिलीवरी करने वालों से 18740 रुपए, 2 मोबाइल फोन लूटकर भाग गए थे। इसी प्रकार आरोपियों ने 25 दिसम्बर 2024 को थाना घनौर जिला पटियाला मे एसबीआई सेवा केन्द्र पर लूट की थी। आरोपी कमलदीप पुत्र शोभराज वासी जनसुई थाना नगल जिला अम्बाला के खिलाफ जिला अम्बाला के अलग-अलग थानों में वर्ष 2019 में 6 मामले दर्ज हैं तथा एक मामला थाना ईस्माइलाबाद जिला कुरुक्षेत्र में दर्ज है। आरोपी दीपक उर्फ गोलु पुत्र सुरेश कुमार वासी गौरसिया जिला अम्बाला के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।