Rohtak News : रोहतक में दीपावली के त्याेहार को ने लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि बाजारों में यातायात, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किये गये है। सडको पर अतिक्रमण/फडी लगाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सामान जब्त किया जाएगा। शहर में सभी राइडर व पीसीआर निरंतर गश्त मे रहेगी जो अपने-2 एरिया में यातायात को सुचारू रूप से चलाएंगे। सभी प्रभारी थाना अपने-2 एरिया में गश्त करेगे। इसके अतिरिक्त बाजारों में पुलिस गश्त बढाई गई है। मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग व पैदल पेट्रोलिंग करेगी।
व्हीकल फ्री जोन
रेलवे रोड, किला रोड, शोरी क्लोथ मार्केट व मॉडल टाउन को वाहन फ्री जोन बनाया गया है जिसके लिए झज्जर रोड टी प्वाइंट से कच्चा बेरी रोड वाया भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर तक की सड़क को वाहन फ्री जोन बनाया गया है। जिसके लिए 11 स्थानों को चिन्हित कर नाकाबन्दी की जाएगी। नाकाबंदी करने का मुख्य उद्देश्य है वाहनो को सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक किला रोड, दुर्गा भवन मंदिर की तरफ नही जाने दिया जायेगा। वाहनो के लिये रुट डायवर्ट किया जायेगा। झज्जर रोड टी प्वाइंट पर आने वाले वाहनों को झज्जर रोड की तरफ रवाना किया जायेगा। कच्चा बेरी रोड पर आने वाले वाहनो को माता दरवाजा, दयानंद मठ चौक, गोहाना अड्डा होते हुए अम्बेडकर चौक की तरफ रवाना किया जायेगा। इसी प्रकार अग्रसेन चौक से किसी भी वाहन को रेलवे रोड और भिवानी स्टैंड की तरफ जाने नहीं आने दिया जायेगा। रुट डायवर्जन 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रहेगा। इन मार्केट मे आने वाले व्यक्ति अपने वाहन अम्बेडकर चौक से एलिवेटिड मार्ग से होते हुए महाराजा अग्रसेन पार्किंग मे अपना वाहन पार्क कर सकते है। पुराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुड्डा ग्राउंड पार्किंग स्थल नजदीक पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बस अड्डा के खाली ग्राउंड (थाना शहर के सामने), भगत सिंह पार्किंग मे अपना पार्क करेंगे।
मॉडल टाउन मार्केट को भी वाहन फ्री जोन बनाया गया है। जिसके लिए 5 स्थानों को चिन्हित कर नाकाबंदी की जाएगी। डी पार्क से सोम स्वीटस चौक तक की सडक वाहन फ्री रहेगी। जिसमे किसी भी वाहन को आने जाने की अनुमति नहीं होगी। मॉडल टाउन मार्केट मे आने वाले व्यक्ति अपने वाहन मेडिकल मोड पार्किग में खडा करके मॉडल टाउन मार्केट की तरफ आयेगे। शिवाजी कॉलोनी मार्केट मे आने वाले व्यक्ति अपने वाहन को विश्वकर्मा स्कूल के मैदान में पार्क करेगे।
यहां पर हैं पार्किंग
शहर में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पार्किंग के बंदोबस्त किए गए है। बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोगो के लिए महाराजा अग्रसेन पार्किंग स्थल (एलिवेटेड रोड), पुराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुड्डा ग्राउंड पार्किग स्थल नजदीक पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बस अड्डा के खाली ग्राउंड (थाना शहर के सामने), भगत सिंह पार्किंग किला रोड, पुराना आईटीआई ग्राउंड सर्कुलर रोड, मेडिकल मोड (दाहिनी तरफ पार्किंग स्थल), रेलवे स्टेशन पार्किंग, नेकीराम कॉलेज पार्किंग, विश्वकर्मा स्कूल के मैदान मे पार्किंग बनाई गई है। इसके अलावा पार्किंग के अन्य स्थानों बारे भी विचार किया गया है जो जिला प्रशासन से बैठक करके अन्य स्थानों पर भी अस्थाई रूप से पार्किंग बनाई जाएगी। त्यौहार सीजन पर रेलवे रोड़ व किला रोड़ को पार्किंग रहित किया जाएगा। किसी भी वाहन के खड़ा होने के मनाही होगी। दुकानों के आगे किसी भी वाहन का खड़ा होना वर्जित रहेगा। वाहन चालक अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक चौक, चौराहों व यातायात बिन्दु पर पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात पुलिस में अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए है।