Haryana News : हरियाणा व पंजाब में राइस मिलर्स की हड़ताल के बावजूद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अब तक 69646 मीट्रिक टन से अधिक की धान की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है।
यह जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि आज तक राज्य की 241 मंडियों में कुल 296211मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इसमें से 17% तक की नमी वाली 69646 मीट्रिक टन धान की सरकारी एजेंसियों ने खरीद की है जिसमें से 5267 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है। किसानों को समय पर भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है और अब तक 3 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में वितरित किए गए हैं, जिससे 7276 से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि 1662 मीट्रिक टन धान का उठान केवल 2 अक्टूबर को किया गया है, जिससे कुल उठान 5267 मीट्रिक टन पहुँच गया, जिसे वर्तमान में एजेंसी के गोदामों, प्लिंथों और चुनिंदा स्थानों में स्टोर किया गया है। विभाग ने राइस मिलर्स की हड़ताल के चलते विशेष प्रबंध किए हैं ताकि किसानों को उनकी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न आए।
प्रदेश में जिलेवार अब तक की धान की सरकारी खरीद और उठान का ब्यौरा इस प्रकार है:-
साथ ही, 1 अक्टूबर, 2024 से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद भी शुरू हो गई है। इस उद्देश्य के लिए विभाग द्वारा विशेष रूप से 91 मंडियां और खरीद केंद्र खोले गए हैं, जिनमें राज्य के किसानों से 5842 मीट्रिक टन से अधिक बाजरा खरीदा जा चुका है। प्रदेश में जिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
प्रदेश में खरीफ फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और 15 नवंबर, 2024 तक जारी रहेगी। खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है। किसानों के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पूरे सीजन में निर्बाध और कुशल खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी।