Saturday, April 19, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU में यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा की तैयारी के लिए 21 अप्रैल से...

MDU में यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा की तैयारी के लिए 21 अप्रैल से कोचिंग प्रोग्राम शुरू होगा

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (MDU) का “यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटीटिव एग्जामिनेशन” आगामी जून में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा की तैयारी के लिए 21 अप्रैल से कोचिंग प्रोग्राम प्रारंभ करेगा।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स, संबद्ध महाविद्यालयों के नियमित, डीडीई एवं पूर्व विद्यार्थी इस कोचिंग प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक करवा सकते हैं। एडमिशन फॉर्म स्वराज सदन स्थित यूसीसीई कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

परीक्षा का परिणाम जारी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने दिसंबर 2024 में आयोजित बी.फार्मेसी- प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा दूसरे, चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, एम.फार्मेसी- प्रथम व तीसरे रेगुलर व री-अपीयर तथा दूसरे व चौथे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, एमबीए पंचवर्षीय- पांचवें, सातवें व नौंवे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular