Saturday, October 11, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में चोरी का आरोप लगाकर युवक को बेरहमी से पीटा, मौत 

सोनीपत में चोरी का आरोप लगाकर युवक को बेरहमी से पीटा, मौत 

सोनीपत के सेक्टर- 27 थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 में चोरी करने के आरोप में युवक को पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के बाहर रोष प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने बताया कि उसका भतीजा मोहित उर्फ़ आशु निवासी कबीरपुर सेक्टर 12 में घूमने के लिए गया था जहां सेक्टर में रहने वाले कुछ युवकों ने चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों ने बताया घायल अवस्था में युवक का महिला वीडियो भी बना रही थी। जिसमें उसे जबरदस्ती चोरी की बात का आरोप लगा रही थी।

परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल में पहुंचे थे। जहां उसे रेफर कर दिया गया था। युवक खानपुर से उपचार के बाद वापस घर आ गया था। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने महिला व अन्य युवकों पर पीट- पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

सेक्टर-27 थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज हो चुके है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular