Haryana Weather Update : हरियाणा के मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव लगातार देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्तर में भी पहले से सुधार देखने को मिला है। वहीं दिल्ली वायु प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा में 12 नवंबर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान 10 नवंबर तक हल्की गति से उत्तरी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में दिन व रात्रि तापमान में हल्की गिरावट संभावित परन्तु 11 व 12 नवंबर के दौरान एक पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आंशिक बादल संभावित जिससे रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पिछले काफी दिनों से कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय न होने के कारण सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम साफ और खुश्क बना हुआ है। रात के समय सम्पूर्ण इलाके में लगातार उत्तरी हवाएं चलने से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में हल्की गिरावट जरूर देखने को मिल रही है। साथ ही साथ दिन में लगातार हवाओं की दिशा में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी दक्षिणी पूर्वी कभी दक्षिणी पश्चिमी जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम अस्थिर बना हुआ है। कार्तिक मास में सर्दी की जगह अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है। सम्पूर्ण इलाके में लगातार दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं। हालांकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। परन्तु अभी आमजन को सर्दी का अहसास नहीं हो रहा है। हालांकि अभी भी सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं। आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दूसरे पखवाड़े में रात्रि और दिन के तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी।