Wednesday, October 8, 2025
Homeवायरल खबरHaryana : कैथल में सिलैंडर फटने से हुआ भीषण धमाका , दो...

Haryana : कैथल में सिलैंडर फटने से हुआ भीषण धमाका , दो लड़कियों की मौत ,दो घायल

हरियाणा में कैथल के गुहला चीका में अलसुबह घर में सिलैंडर फटने से भीषण हादसा हो गया । धमाका इतना भयावह है कि पूरा घर तहस नहस हो गया। वहीं घर में मौजूद 2 लड़कियों की मौत हो गई व 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भेजकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकरी के अनुसार ,हादसा चीका के वार्ड नंबर 17 में सुबह 4 बजे एक घर में रखे 2 सिलेंडर फट गए। जिसके चलते 2 लड़किया मलबे के नीचे दब गई, जिस कारण उनकी मौत हो गई। मरने वाली एक बच्ची की उम्र सवा साल थी, जबकि दूसरी बच्ची की उम्र 17 साल थी। इसके अलावा बच्चियों की मां दादी व दादा भी मलवे के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए पटियाला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

RELATED NEWS

Most Popular