Wednesday, December 11, 2024
HomeदेशUttarakhand Bus Accident : अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में...

Uttarakhand Bus Accident : अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोगों की मौत

Uttarakhand Bus Accident : उत्तराखंड में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया । जानकारी के मुताबिक ,अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास रानीखेत जा रही बस खाई में गिर गयी। जिसमें करीब 7 से अधिक लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। वहीं सुचना मिलने पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। एक्स पर अपने पोस्ट में सीएम धामी ने लिखा -” जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं ”

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular