Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा :अनिल विज की नाराजगी को लेकर बोले मनोहर लाल खट्टर,कहा -उनका...

हरियाणा :अनिल विज की नाराजगी को लेकर बोले मनोहर लाल खट्टर,कहा -उनका स्वभाव ही ऐसा है ………

हरियाणा। हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद अनिल विज उखड़े -उखड़े से नज़र आ रहे हैं। उनकी नाराजगी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने के बाद लगातार साफ़ पता चल रही है।इसी के तहत जब मनोहर लाल से उनकी नाराजगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका स्वभाव ही नाराज होने वाला है जल्दी ही वो और नए सीएम उनसे {अनिल विज }से बात करेंगे।

अनिल विज की नाराजगी पर खट्टर का बयान
हरियाणा में मंलगवार (12 मार्च) को नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ लेकिन इस समारोह का रंग तब फीका पड़ गया, जब बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने इससे दूरी बना ली। नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से वो नाराज बताए जा रहे हैं। अनिल विज की नाराजगी पर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वो पार्टी के बहुत सीनियर नेता हैं। यह उनका स्वभाव है कि वह कभी-कभी नाराज भी हो जाते हैं लेकिन बाद में वो जल्दी ही मान जाते हैं।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हम लोग उनसे (अनिल विज) से बात करेंगे। यहां तक कि नए सीएम भी उनसे बात करेंगे। ” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हम हरियाणा में दस सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हमलोग नये नेतृत्व को सामने लाते हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा को मंगलवार को नया मुख्यमंत्री मिला। मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ पांच अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन टूट गया। इसके बाद उनकी जगह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया। खट्टर सरकार में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular