Tuesday, August 19, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में DAP के लिए जूझ रहे हैं किसान, समय पर फसलों...

रोहतक में DAP के लिए जूझ रहे हैं किसान, समय पर फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : जिले में रबी की फसलों की बुवाई का समय चल रहा है। परंतु किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद नहीं मिलने के कारण किसान फसलों की बुवाई का काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं। खाद केंद्रों पर खाद लेने के लिए किसान चक्कर लगा रहे हैं।

केंद्रों पर खाद का रैक आने पर किसानों को घंटे भर लाइन में लगने के बाद भी आवश्यकता के अनुसार खाद नहीं मिल पा रही है। इस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

खाद की कमी को लेकर किसानों ने बताया कि गेहूं की अगेती किस्म के बुवाई का समय 15 अक्तूबर से लेकर 5 नवंबर तक होता है। ऐसे में खाद नहीं मिलने के कारण किसान अगेती गेहूं की किस्म की बुवाई नहीं कर पाएं हैं। डीएपी की कमी ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। चना, जौ, सरसों और गेहूं की फसलों मे बिजाई के दौरान डीएपी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए किसानों को चक्कर लगाना पड़ रहा है। किसान हरपाल, गौरव, जयबीर गुलिया, प्रदीप, मनजीत और संदीप का कहना है कि पिछले एक माह से डीएपी उन्हें नहीं मिल पा रहा है। खाद और कृषि उत्पादों के व्यापारी भी सीजन के बावजूद उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति न कर पाने से निराश हैं।

मंगलवार को तीन दिन बाद पहुंचा डीएपी खाद

मंगलवार को एक रैक डीएपी खाद का मंडी में पहुंचा है। लेकिन उसमें भी वह सभी किसानों को नहीं मिल पाया। ज्यादातर किसानों को मायूस होकर ही लौटना पड़ा है। किसान शिकायत तक कर चुके है, लेकिन उसके बाद भी न तो कोई समाधान हुआ है। न ही किसानों को समाधान होने की उम्मीद लग रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular