Sunday, April 28, 2024
HomeरोजगारHaryana Jobs 2023: हरियाणा में कलर्क, टीचर समेत इन पदों पर निकली...

Haryana Jobs 2023: हरियाणा में कलर्क, टीचर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, 31 जनवरी से पहले ऐसे करें आवेदन

HSCCW Jobs 2023: हरियाणा के युवाओं के पास नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद-चंडीगढ में कलर्क, चपरासी,टीचर और कुछ अन्य पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। यह एक तरह की कॉन्ट्रैक्ट आधारित भर्ती होगी और आवेदन की प्रक्रिया भी ऑफलाइन होगी। आइए आपको भर्ती पदों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

HSCCW की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 5 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें कलर्क (1), चपरासी सह चौकीदार (1), टीचर (2) और महिला सुपरवाइजर (1) शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है और इच्छूक अभ्यर्थी 31 जनवरी 2023 तय आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 200 रुपये का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के जरिए करना होगा।

HSCCW पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
क्लर्क: कम से कम प्रथम श्रेणी से 12वीं पास और कम्प्यूटर टाइपिंग का ज्ञान।
टीचर: 12वीं पास या फिर स्नातक पास।
महिला सुपरवाइजर: स्नातक पास, बाल कल्याण के क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव व कम्प्यूटर की समझ।
चपरासी: आवेदक कम से कम दसवीं पास होने चाहिए।

आवेदन की प्रक्रिया
सभी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है।
आप https://haryanarajbhavan.gov.in/hi/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
फॉर्म को भरने के साथ ही संबंधित दस्तावेज भी साथ रखें।
आवेदन वाले लिफाफे में Application For the post of ……. जरूर लिखें।
अब अपने फॉर्म को O/Haryana State Council for Child Welfare, Bal Vikas Dhawan, Khoti No 650, Sector 16 D. Chandigali 160016 पते पर डाक के माध्यम से भेज दें।
अब चयन की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखनी होगी।
आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular