Wednesday, December 3, 2025
Homeदेशहरियाणा सरकार 25 दिसंबर को कर्मचारियों को "गुड गवर्नेंस अवॉर्ड" देगी

हरियाणा सरकार 25 दिसंबर को कर्मचारियों को “गुड गवर्नेंस अवॉर्ड” देगी

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 25 दिसंबर को साल 2024 और 2025 में गुड गवर्नेंस से जुड़े शानदार/इनोवेटिव काम करने वाले कर्मचारियों को “गुड गवर्नेंस अवॉर्ड” दिए जाएंगे, इसके लिए 13 दिसंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी, विभागाध्यक्ष और आईएएस ऑफिसर को छोड़कर सभी पात्र कर्मचारी (रेगुलर या कॉन्ट्रैक्ट वाले) अपने-अपने ऑफिस-हेड या विभागाध्यक्ष या संबंधित एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के ज़रिए ऑनलाइन पोर्टल haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर 13 दिसंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसमें प्रोजेक्ट/स्कीम/प्रोग्राम का चयन किया जाएगा और नॉमिनेट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्टेट फ्लैगशिप अवॉर्ड पोर्टल के ज़रिए एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी अवॉर्ड अपलोड करेंगे। स्टेट अवॉर्ड सभी कर्मचारियों के लिए पोर्टल पर अपलोड करने के लिए खुला है, जो स्टेट लेवल पर दिए जाएंगे और हर ज़िले के लिए डिस्ट्रिक्ट-लेवल अवॉर्ड डिस्ट्रिक्ट लेवल पर दिए जाएंगे। कोई भी डिपार्टमेंट अपने-अपने डिपार्टमेंट में एक से ज़्यादा स्कीम के लिए कर्मचारी का नाम प्रस्तावित कर सकता है। प्राप्त हुए सभी आवेदनों की स्क्रूटनी और इवैल्यूएशन संबंधित ‘एम्पावर्ड कमेटी’ करेगी और उसके बाद ही विजेताओं को फाइनल किया जाएगा। सभी विजेताओं को एक ट्रॉफी, मुख्य सचिव के हस्ताक्षर किया हुआ एक अवार्ड सर्टिफिकेट और कैश इनाम दिया जाएगा। विस्तृत निर्देश वेबसाइट:https://csharyana.gov.inऔरharyanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर उपलब्ध हैं।

RELATED NEWS

Most Popular