Haryana Government: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रदेशवासियों को सरकारी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से देने के लिए करीब 600 सेवाओं को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया गया है।
बुधवार को गुरुग्राम में पत्रकारों के सामने रुबरु होते हुए डिप्टी सीएम चौटाला बोले कि साल 2024 में हमें कैसे मिलकर आगे बढ़ना है, उस विजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के 39 दलों के नेताओं ने रखा है। आने वाले समय में देश की आर्थिक मजबूती, युवाओं के रोजगार पर एनडीए और मजबूती के साथ काम करेगा।
हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रदेश के गांवो में विकास कार्यों को नई गति प्रदान की
गुरुग्राम जिले के पथरेड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नेे प्रदेश के ग्रामीण हलकों की फिरनी को पक्का करने व गांवो में शमशान भूमि में चारदीवारी, टीन शेड और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फंड में करीब 800 व 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसी प्रकार गांवों में सर्वे कराकर जहां क्लीनिक है वहां पीएचसी, जहां पीएचसी वहां सीएचसी और जहां सीएचसी है वहां 50 बेड का अस्पताल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
गांवो में सामाजिक कार्यों के लिए जगह का ना होना भी एक बड़ी समस्या रही है। ऐसे में सरकार द्वारा गांवो में सामुदायिक भवन बनाने की योजना को भी धरातल पर क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी गांव जहां एक से तीन एकड़ भूमि उपलब्ध है वह ग्राम पंचायत ग्राम सभा से रेजोल्यूशन पास करवाकर व जमीन के सिजरे व नक्शे को ग्राम सचिव व पटवारी से सत्यापित करवाकर उसका प्रपोजल सरकार को भेज सकती है।
800 योजनाओं पर काम शुरु हो चुका
डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि सरकार को अभी तक करीब 1100 ऐसे आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 800 पर काम शुरू हो चुका है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अमृत सरोवर योजना के तहत अभी तक कुल 800 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।