Sunday, May 11, 2025
HomeदेशHaryana News: हरियाणा के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, महंगी...

Haryana News: हरियाणा के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, महंगी हो जाएगी बिजली

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने बिजली पर लगने वाले फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे लोगों को बिजली बिल पर प्रति यूनिट 47 पैसे FSA देना होगा।

200 से ज्यादा यूनिट पर देने होंगे इतने रुपए

लोगों को अगले साल तक 201 यूनिट बिजली बिल पर 94.47 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। सरकार ने बिजली निगम पर बढ़ रहे डिफॉल्टिंग अमाउंट के चलते ये वसूली जारी रखी है।

हालांकि पहले सरकार ने बिजली निगम के फायदे में आने पर इसे खत्म कर दिया था। मगर, घाटा होने पर अप्रैल 2023 में FSA लागू कर दिया। जिसे अब लगातार बढ़ाया जा रहा है।

हालांकि बिजली निगम ने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले को इससे छूट दी है। यानी जिन लोगों का बिजली बिल 200 यूनिट या उससे कम का आता है तो उन्हें FSA नहीं देना होगा।

लेकिन 200 से एक भी यूनिट ज्यादा खर्ची आती है तो FSA की वसूली की जाएगी। सरकार ने बिजली निगम पर बढ़ रहे डिफॉल्टिंग अमाउंट के चलते ये वसूली जारी रखी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular