स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न राज्यों में करवाया जा रहा है, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जनक राज ने बताया कि 12 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक पानीपत ( हरियाणा) में आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल कबड्डी अंडर-19 बॉयज राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल से सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
डॉक्टर जनक राज ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा पहले नंबर पर रहा, फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली को 32 अंकों के मुकाबले 43 अंकों से हराया, इसके बाद तीसरे नंबर पर सीबीएसई की टीम रही और चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश की टीम रही l
कबड्डी विशेषज्ञ एवं डीपीई सुनील ने बताया कि हरियाणा की अंडर-19 टीम ने प्रत्येक मुकाबले में आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ खेलते हुए दर्शकों और चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया। इस ऐतिहासिक जीत में निखिल, हर्ष, लोकेश, वंश, अनिकेत, ललित, ध्रुव दलाल, साहिल, अजय, सचिन, मोहित और गौरव ने निर्णायक भूमिका निभाई, खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास और रणनीतिक खेल ने हरियाणा को खिताब तक पहुंचाया।

इस शानदार उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) संजय मलिक सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेता टीम को बधाई दी। अधिकारियों ने कहा कि यह जीत न केवल खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि हरियाणा में खेलों को मिल रहे सशक्त प्रशिक्षण और प्रोत्साहन का भी प्रमाण है।
वहीं जिला सहायक शिक्षा अधिकारी खेल संजय मलिक ने उम्मीद जताई कि हरियाणा के ये उभरते खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। यह सफलता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

