Friday, April 4, 2025
Homeवायरल खबरHaryana Election 2024 : हरियाणा के इस जिले में 5 अक्टूबर को...

Haryana Election 2024 : हरियाणा के इस जिले में 5 अक्टूबर को मतदान के दिन रहेगा पेड हॉलिडे

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में पेड होली डे रहेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड होली डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकें। उन्होंने पात्र मतदाताओं से पांच अक्टूबर को होने वाले चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन जिला की सीमा से लगते दिल्ली में स्थित उद्योगों को भी वहां कार्यरत जिला झज्जर के कर्मचारियों,जिनका जिला की मतदाता सूची में पंजीकृत हैं,को भी सह वेतन अवकाश देने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular