Sunday, May 18, 2025
Homeदिल्लीहरियाणा के छोरे ने रचा इतिहास ,UPSC की परीक्षा में किया टॉप...

हरियाणा के छोरे ने रचा इतिहास ,UPSC की परीक्षा में किया टॉप , बने APF कमिश्नर

हरियाणा के छोरे ने ऑल इंडिया में इतिहास रच दिया है। हिसार के नारनौंद के सचिव नेहरा ने संघ लोक सेवा आयोग में EPFO परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। सचिव नेहरा फिलहाल दिल्ली में एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। लेकिन अब वह एपिडेक्स प्रोविडेंट फंड कमिश्नर नियुक्त होंगे।

सचिव नेहरा ने दसवीं कक्षा नारनौंद के उपासना सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पास की थी और 12वीं जींद के स्कूल से पास की थी। उसके बाद भिवानी से बीटेक की और सीजीएल की परीक्षा में 13 वां रैंक प्राप्त करने दिल्ली में एक्साइज इंस्पेक्टर लग गए।2 साल पहले कोरोना में पिता और छोटी बहन का निधन हो चुका है।परिवार को चलाने के लिए नौकरी जारी रखी और यूपीएससी की तैयारी में जुटे गए।

लेकिन 2022 में कोरोना काल के दौरान उनके पिता वेदपाल नेहरा और बहन सुरक्षा का निधन हो गया था। उस हादसे से उबरना बड़ा मुश्किल था लेकिन माता मूर्ति देवी ने हौसला बढ़ाया और अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते गए। पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले नारनौंद निवासी सचिव नेहरा अपनी कामयाबी पर काफी खुश हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular