Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणाभिवानीनेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा 17 नवम्बर को संचालित होगी

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा 17 नवम्बर को संचालित होगी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना (NMMSS) परीक्षा का आयोजन 17 नवम्बर, 2024 (रविवार) को करवाया जा रहा है। प्रदेशभर में 48543 परीक्षार्थी, जिसमें 19125 छात्र, 29415 छात्राएं व 03 ट्रांसजेंडर 167 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे। यह परीक्षा प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक संचालित करवाई जाएगी।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रमुख केन्द्र अधीक्षक उसी विद्यालय के प्राचार्य/मुख्याध्यापक होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रमुख केन्द्र अधीक्षक का बेटा-बेटी/ब्लड रिलेशन में कोई छात्र उस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रहा है, तो उस अवस्था में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता को समबन्धित जिला शिक्षा अधिकारी से स्वीकृति लेकर ही प्रमुख केन्द्र अधीक्षक नियुक्त करेंगे, जिसकी सूचना उसी दिन ई-मेल [email protected] पर भिजवाई जानी है। परीक्षा केन्द्र पर एक कमरे में अधिकतम 24 परीक्षार्थी बैठाए जाने हैं।

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त स्टॉफ द्वारा पेपर आउट करवाने/ड्यूटी में लापरवाही/अनियमितताएं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाए जाने पर अथवा किसी भी रूप से परीक्षा की पवित्रता भंग होने का प्रमाण मिलने पर सरकारी विद्यालयों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही तथा स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार आर्थिक दण्ड एवं सम्बद्धता रद्द करने बारे कार्यवाही की जाएंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular