Friday, November 22, 2024
HomeहरियाणाभिवानीHaryana Board Exam : अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता...

Haryana Board Exam : अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क को लेकर निर्देश जारी

Haryana Board Exam : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं अस्थाई मान्यता प्राप्त गुरुकुल/विद्यापीठ बिना विलम्ब शुल्क सहित 12 से  26 सितम्बर तक सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथियों में आवेदन न करने पर विद्यालय 5000/- रुपए विलम्ब शुल्क सहित 27 सितम्बर से 10 अक्तूबर, 2024 सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जो पहले से ही शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त हैं, उन द्वारा 2000/- रुपये तथा गुरुकुल/विद्यापीठों द्वारा निरन्तरता शुल्क 8000/- रुपये शुल्क जमा करवाया जाना है। इसके अतिरिक्त नई सम्बद्धता/अपग्रेड हेतु 20000/- रुपए शुल्क जमा करवाया जाना है। सम्बद्धता शुल्क एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है।

डॉ. यादव ने बताया कि राजकीय विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता फार्म के अनुसार वांछित दस्तावेज अपलोड किए जाने आवश्यक हैं, उन द्वारा सम्बद्धता शुल्क जमा नहीं करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि यदि राजकीय/अराजकीय विद्यालय/गुरुकुल/विद्यापीठ निर्धारित तिथियों तक सम्बद्धता संबंधी दस्तावेज अपलोड नहीं करते हैं तो उन विद्यालयों/गुरूकुल /विद्यापीठों को विलम्ब शुल्क सहित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाना है। उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए दूरभाष नम्बर मोबाइल नम्बर 01664-254300 या बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता शाखा के दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 Ext.111 पर किसी भी कार्य-दिवस में 9:00 बजे से 5:00 बजे तक व ई-मेल  [email protected]  पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular