Sunday, April 28, 2024
Homeशिक्षाHaryana Board Exam 2024 : 4 से 6 अप्रैल तक संचालित होंगी...

Haryana Board Exam 2024 : 4 से 6 अप्रैल तक संचालित होंगी सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी के रद्द  हुए विषयों की परीक्षाएं 

Haryana Board Exam 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 में परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण कुछेक परीक्षा केंद्रों की रद्द हुई विषयों की पुन: परीक्षाओं का संचालन 4, 5 व 6 अप्रैल, 2024 को जिला मुख्यालयों पर करवाया जा रहा है।

डॉ. वी.पी.यादव ने आगे बताया कि सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा में रद्द हुए विषयों (हिन्दी, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी, विज्ञान, संस्कृत व सामाजिक विज्ञान) की पुन: परीक्षाओं का संचालन 04 अप्रैल,2024 को सम्बन्धित जिला मुख्यालयों पर करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने व अन्य कारणों से सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 में शामिल नहीं हो पाए, ऐसे परीक्षार्थियों की हिन्दी, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी व गणित (आधार/मानक) विषय की परीक्षाएं बोर्ड मुख्यालय पर स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यालय, भिवानी में 04 से 07 अप्रैल, 2024 तक संचालित होंगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) में रद्द हुए विषयों (उर्दू, रसायन विज्ञान, लेखाकंन, हिन्दी कौर, राजनीतिक विज्ञान) की पुन: परीक्षाएं 05 अप्रैल व अंग्रेजी कौर विषय की परीक्षा 6 अप्रैल, 2024 को सम्बन्धित जिला मुख्यालय पर संचालित होगी।  सैकेण्डरी की पुन: परीक्षा में करीब 4088 तथा सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा में 2395 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

उन्होंने  बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 3:30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुंचना होगा। इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है।

उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थी की कुछ विषयों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए अनुक्रमांक अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना सुनिश्चित करें। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में विद्यालय आईडी कार्ड/मूल आधार कार्ड एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular