भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बुधवार को आयोजित हुई सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) राजनीति विज्ञान एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Education Society, Curriculum and Learner विषय की परीक्षा में कुछ परीक्षा केन्द्रों पर तलाशी उपरान्त नकल के कुछ मामले सामने आए, जिनके अनुचित साधन के 30 केस दर्ज किए गए। 1092 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई सीनियर सेकेण्डरी तथा डीएलएड की परीक्षा में 104793 परीक्षार्थी/छात्र-अध्यापक शामिल हुए।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि उनके उड़नदस्ते द्वारा जिला-रेवाड़ी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा शान्तिपूर्वक व सुचारू रूप से संचालित हो रही थी।उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र रावमावि बजाना खुर्द पर अनुचित साधन के 4 केस दर्ज किए गए। बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में गठित किए गए अन्य उड़नदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 26 मामले दर्ज किए।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिला नूंह के परीक्षा केन्द्र रा०क०व०मा०वि०, फिरोजपुर झिरका-8, रा०क०व०मा०वि०, पुन्हाना-1(बी-1) व पुन्हाना-2(बी-2), रा०व०मा०वि०, पुन्हाना-3 (बी-1) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र हरियाणा व०मा०वि०, पलवल-14 से राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्र पत्र आउट होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बोर्ड के उडऩदस्तों द्वारा मौके पर पंहुचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालो को धर-दबोचा। इन केन्द्रों पर आज संचालित हुई राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा को परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सम्बन्धित परीक्षार्थियों, पर्यवेक्षकों व फोटो खिंचने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गई है। संबंधित स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारियों को आगामी परीक्षाओं के लिए नए स्टाफ की व्यवस्था करने बारे निर्देश दिए गए।