Haryana Board : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 9वीं तथा 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का तिथि-पत्र जारी कर दिया गया है। यह तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव मुनीश शर्मा ने बताया कि विद्यालयी स्तर पर आयोजित होने वाली कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च, 2026 तक तथा कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी से आरम्भ होकर 13 मार्च, 2026 तक संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक एक ही सत्र में संचालित होंगी।

