भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को संचालित करवाई गई डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 से 2021 द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर/मर्सी चांस) एवं प्रवेश वर्ष-2022 द्वितीय वर्ष (नियमित) परीक्षा शान्तिपूर्वक संचालित हुई तथा नकल के कुल 05 केस दर्ज किए गए।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि उनके स्वयं के उड़नदस्ते द्वारा जिला रोहतक के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला फरीदाबाद व गुरुग्राम के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड द्वारा गठित उडऩदस्तों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहां नकल के 05 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को डीएलएड द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षा में प्रदेशभर के 65 परीक्षा केन्द्रों पर 17,122 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।