Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर को किया गिरफ्तार,...

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर को किया गिरफ्तार, 5 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला पलवल के हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कार्यरत असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रणदीप सिंधु को 5 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी रणदीप सिंधु द्वारा शिकायतकर्ता के ईंट भट्ठे पर भारी जुर्माना लगाने का डर दिखाकर उससे निजी व्यक्ति योगेश के माध्यम से 5.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसे लेते हुए योगेश रंगे हाथों पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी कि असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रणदीप सिंधु ईट भट्टे पर भारी जुर्माना लगाने तथा भट्ठा सील करने का डर दिखाकर 5 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।
बताया गया कि रणदीप सिंधु द्वारा इस रिश्वत की मांग निजी व्यक्ति योगेश के माध्यम से की जा रही है। इस मामले में तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और योगेश को 550000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से की गई।
इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular