Thursday, April 3, 2025
Homeवायरल खबरHaryana News : अम्बाला में एक ही स्कूल की 4 बच्चियां लापता...

Haryana News : अम्बाला में एक ही स्कूल की 4 बच्चियां लापता होने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा के अम्बाला से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही स्कूल में पढ़ने वाली 4 बच्चियां लापता हो गयी है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। अफरा -तफरी में परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छात्राओं को खोजना शुरू कर दिया है। आस – पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार , लापता छात्राएं – अलग-अलग इलाको से थी , लेकिन चारों एक ही निजी स्कूल में 8 वीं क्लास में पढ़ती हैं। बच्चियों की उम्र 12 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। एक साथ 4 छात्राओं के गुम होने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता पुलिस चौकी में इकट्ठा हो गए, इस दौरान पुलिस चौकी में घंटों गहमा-गहमी चलती रही।

वहीं पुलिस ने लड़कियों की तलाश के लिए CIA सहित कई टीमें चारों तरफ रवाना की। वहीं पुलिस की कई टीमें आसपास के इलाकों की सीसीटीवी खंगाल रही है, तो साइबर टीम मोबाइल नंबर ट्रैकिंग लगाकर कॉल डिटेल खंगालने में जुटी हुई है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular