Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणारोहतकHar Ghar Tiranga : रोहतक में 11 से 15 अगस्त तक हर...

Har Ghar Tiranga : रोहतक में 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान, आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

रोहतक : सरकार के निर्देशानुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जायेगी।

उपायुक्त अजय कुमार ने  बताया कि हर घर तिरंगा अभियान की कार्य योजना के अनुसार 11 से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। अभियान के दौरान घर-घर तिरंगा झंडा फहराया जायेगा तथा लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में तिरंगा यात्रा, मैराथन, तिरंगा एंथम, तिरंगा शपथ, तिरंगा सेल्फी, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, तिरंगा मेलों का आयोजन, डिजिटल कैंपेन, कैनवेस फोटोज, तिरंगा के साथ सेल्फी, ध्वजारोहण, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की फिल्म का प्रदर्शन, हर घर तिरंगा एंथम, तिरंगा वितरण आदि शामिल है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दृष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रमों अधिकारियों ने किया अवलोकन 

उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार नगराधीश अंकित कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए राजीव गांधी खेल स्टेडियम परिसर में 17 विद्यालयों की टीमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। इन टीमों में से समारोह के लिए टीमें चयनित की जायेगी।
नगराधीश अंकित कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के दृष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। राजीव गांधी खेल स्टेडियम परिसर में 17 विद्यालयों की टीमों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

नगराधीश अंकित कुमार ने प्रतिभागी टीमों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करवाये। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत तथा प्राचीन समृद्ध संस्कृति से युक्त होने चाहिए। इन कार्यक्रमों में हमारी प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलनी चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रतिभागी विद्यालयों के टीम प्रभारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular