Wednesday, November 27, 2024
Homeपंजाबहंस राज हंस ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, कहा- प्रार्थना करता...

हंस राज हंस ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, कहा- प्रार्थना करता हूं आंदोलन जल्द खत्म हो

किसान आंदोलन, आठवां अमृतसर साहित्य महोत्सव एवं पुस्तक मेला 21 से 25 फरवरी तक खालसा कॉलेज अमृतसर में आयोजित किया जा रहा है, जिसका विधिवत उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यक्रम में पद्मश्री सूफी गायक और सांसद हंस राज हंस भी पहुंचे। इसके अलावा पंजाबी भवन सरे कनाडा के संस्थापक सुखी बाठ और खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल के सचिव राजिंदर मोहन छीना भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जानकारी के मुताबिक इस मेले में करीब 100 प्रकाशक पहुंच रहे हैं और पाठक विशेष छूट पर किताबें खरीद सकेंगे।

इस मेले में किताबें तो लगी ही हैं, लेकिन इस मौसमी पुष्प प्रदर्शनी के साथ-साथ तरह-तरह के व्यंजनों के स्टॉल और तरह-तरह के मनोरंजन के साधन भी तैयार किए गए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हंसराज हंस ने कहा कि खालसा कॉलेज में आठवां पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई महान लेखक और पंजाबी मातृभाषा से प्यार करने वाले कई मशहूर चेहरे पहुंच रहे हैं।

पंजाब मंत्रालय की अहम बैठक आज, किसान आंदोलन पर चर्चा संभव, बजट सत्र पर भी ऐलान

वहीं, किसान आंदोलन पर बोलते हुए हंसराज हंस ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के लोग जितने चिंतित हैं, मैं भी उतना ही चिंतित हूं। उन्होंने कहा कि मैं भी हर वक्त प्रार्थना करता हूं कि किसान आंदोलन जल्द खत्म हो और किसान खुशी-खुशी अपने घर लौटें। यहां बता दें कि जहां भारतीय जनता पार्टी किसान आंदोलन के खिलाफ आवाज उठा रही है, वहीं हंस राज हंस ने किसानों का समर्थन किया है।

उन्होंने किसानों को पंजाब और देश का अन्नदाता कहा है। यह भी कहा गया है कि हंस राज हंस पहली बार पंजाब के किसानों के साथ होंगे। हंसराज हंस ने किसानों से धैर्य रखने की अपील की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular